मुद्रा लोन स्कीम को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा भ्रामक मैसेज, जानिए क्या है दावा और उसका सच्चाई

  • मुद्रा लोन स्कीम को लेकर किया जा रहा भ्रामक दावा
  • वायरल हो रहा लेटर
  • पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-28 17:54 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोशल मीडिया दुनिया से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है वहीं लोग इसे फर्जी खबरों को शेयर करने का एक केंद्र भी मानते हैं। ऐसे इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आए दिन कई फैक खबरें या दावे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होते हैं। सरकार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है। ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही है वहीं लोगों को लोन सुविधा भी दे रही है ताकि लोग अपना बिजनेस शुरू कर पाएं। लेकिन इस सब के बीच भारत सरकार की लोन स्कीम पीएम मुद्रा योजना के नाम पर एक लेटर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोने लेने के लिए कुछ पेमेंट करने पड़ते हैं।

क्या है दावा

सोशल मीडिया में इस वायरल लेटर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की स्कीम पीएम मुद्रा योजने के तहत लोन लेने पर एक अमाउंट पे करना होता है। लेटर में लिखा है कि 3 लाख रुपये के लोन लेने पर 36,500 रुपये का भुगतान करना होगा।

क्या है सच्चाई

इस लेटर में किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए जब हमने पीएम मुद्रा योजना के बारे में गूगल सर्च किया तो इस दावे से जुड़ी कुछ जानकारी नहीं मिली। वहीं जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल सर्च इमेज से जाकर सर्च किया तो कुछ ट्वीट्स मिले जिसे पीआईबी के द्वारा पोस्ट किया गया है। पीआईबी ने इस वायरल हो रहे मैसेज को फैक्ट चैक किया और बताया है कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है। मुद्रा लोन के लिए सरकार इस तरह को कोई भी पेमेंट चार्ज नहीं करती है।


पीआईबी सरकार की ऑफिशियल फैक्ट चेक संस्था है उस पर भी हाल ही में वायरल हो रहे दावे को लेकर कहा गया है कि 3 लाख लोने पर 36,500 रुपये की भुगतान करने वाला दावा फर्जी बताया गया है। इसलिए यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम मुद्रा योजना में लोन लेने पर किसी तरह का पेमेंट का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए वायरल मैसेज का दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Tags:    

Similar News